Begin typing your search above and press return to search.
State
एनसीआरटीसी 14 अगस्त को गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर करेगी फोटो प्रदर्शनी का आयोजन
Neelu Keshari
13 Aug 2024 4:57 PM IST
x
- यह आयोजन गेट नंबर 4, कॉनकोर्स लेवल, गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर किया जाएगा
गाजियाबाद। एनसीआरटीसी द्वारा 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मरण दिवस के अवसर पर गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर एक फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। विभाजन विभीषिका स्मरण दिवस भारत में प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला एक राष्ट्रीय स्मृति दिवस है, जिसे 1947 में भारत के विभाजन के दौरान पीड़ितों और उनकी असहनीय पीड़ाओं की याद में समर्पित किया गया है।
यह प्रदर्शनी एक सप्ताह तक स्टेशन के कॉनकोर्स लेवल पर सभी आगंतुकों के लिए खुली रहेगी, जिससे लोग इस त्रासदी की यादों को ताजा कर सकें और उन पीड़ितों को सम्मानपूर्वक स्मरण कर सकें। यह आयोजन गेट नंबर 4, कॉनकोर्स लेवल, गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर प्रातः 10 बजे से आयोजित की जाती है।
Next Story