- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा एक्सटेंशन के...
नोएडा एक्सटेंशन के वैभव हेरिटेज हाइट्स सोसाइटी में धूमधाम से मनाई जाएगी नवरात्रि, होंगे कई कार्यक्रम
- प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे पूजन एवं सायं 7:00 बजे से संध्या आरती की जाएगी
नोएडा एक्सटेंशन। वैभव हेरिटेज हाइट्स सोसाइटी में हर साल की तरह इस बार भी नवरात्रि का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए सारी तैयारियां कर ली गई है। वैभव हेरिटेज हाइट्स सोसाइटी ने नवरात्रि पूजा उत्सव में होने वाले प्रोगाम और पूजन की सूची जारी की है।
नवरात्रि पूजा उत्सव में होने वाले प्रोगाम एवं पूजन की सूची
वैभव हेरिटेज हाइट्स सोसाइटी की ओर से जारी सूची के मुताबिक, तीन अक्टूबर प्रातः 11:00 बजे डल पूजन सामग्री (जागरण) प्रदान की जाएगी। आठ अक्टूबर (षष्ठी) प्रातः 8:00 बजे से माता का आगमन ढोल नगाड़ों के साथ मां दुर्गा की मूर्ति की स्थापना की जाएगी और शाम सात बजे संध्या आरती की जाएगी। सभी सोसाइटी के सदस्यों द्वारा 9 अक्टूबर (सप्तमी) को शाम साढ़े सात बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रोफेशनल कलाकारों द्वारा 10 अक्टूबर (अष्टमी) को रात नौ बजे से विशाल देवी जागरण किया जाएगा। 11 अक्टूबर (नवमी) प्रातः 10:00 बजे से सामूहिक कन्या पूजन, दोपहर 12 बजे से भंडारा और संध्या 8:00 बजे से डाण्डिया नाइट्स होगा। माता का प्रस्थान एवं मूर्ति विसर्जन ढोल नगाड़ों के साथ 12 अक्टूबर ( दशहरा) प्रातः 8:00 बजे किया जाएगा। प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे पूजन एवं सायं 7:00 बजे से संध्या आरती की जाएगी।