Begin typing your search above and press return to search.
State

आई वन स्पोर्ट्स क्लब के नाइसा सिन्हा ने आर्टिस्टिक रोलर स्केटिंग और स्पीड़ प्रतियोगिता में जीते स्वर्ण पदक

Neelu Keshari
15 May 2024 5:52 PM IST
आई वन स्पोर्ट्स क्लब के नाइसा सिन्हा ने आर्टिस्टिक रोलर स्केटिंग और स्पीड़ प्रतियोगिता में जीते स्वर्ण पदक
x

गाजियाबाद। आई वन स्पोर्ट्स क्लब के नाइसा सिन्हा ने आर्टिस्टिक रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में सोलो प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल की है। साथ ही स्पीड़ स्केटिंग प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक हासिल की है। दोनों प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर आई वन स्पोर्ट्स क्लब इंदिरपुरम का नाम रोशन की है। वहीं स्पीड़ स्केटिंग प्रतियोगिता में अर्णव कुमार साह ने 2 स्वर्ण पदक और अदविक सिंह ने रजत पदक जीता है। वहीं नाइशा सिन्हा के कोच अनस चौधरी ने स्वर्ण पदक के लिए बधाई दी और आगे आने वाली प्रतियोगिता के लिए आशीर्वाद दिया।

बता दें कि आर्टिस्टिक रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता 12 अप्रैल को डीडीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पूर्वी दिल्ली खेल परिसर दिलशाद गार्डन दिल्ली में आयोजित की गई थी जिसमें 20 से 25 स्कूल ने भाग लिया।

Next Story