Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

18 वर्षीय लड़की की रहस्यमय मौत: झाड़ियों में मिली बोरी में लाश

Nandani Shukla
26 Dec 2024 6:10 PM IST
18 वर्षीय लड़की की रहस्यमय मौत: झाड़ियों में मिली बोरी में लाश
x

- युवती की अभी तक पुलिस द्वारा नहीं हो पाई पहचान

- पुलिस कंगाल रही आसपास के सीसीटीवी फुटेज

मोहसिन खान

अयोध्या। कोतवाली इनायत क्षेत्र के मिल्कीपुर के ताजपुर में कस्तूरबा गांधी स्कूल के पास गुरुवार सुबह झाड़ी में 18 साल युवती की हत्या कर बॉडी बोरी मे भरकर फेंकने का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों ने बॉडी को देखने पर इसकी सूचना पुलिस को दी। अभी शव की पहचान नहीं हो पाई पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रिंगटनगंज चौकी स्थित कस्तूरबा गांधी स्कूलके पास बोरी में बॉडी मिलने से अपराध अफरा तफरी का माहौल बन गया। लड़की सूट-सलवार पहने है। बोरी लाल रंग के कपड़े की डोरी से बांधी गई थी। लड़की के गले पर रस्सी से कसे जाने के निशान हैं। लड़की की उम्र 18 साल बताई जा रही है। हालांकि, पुलिस अभी इस पर ज्यादा कुछ बोल नहीं रही है। युवती की कहीं हत्या कर शव बोरी में भरकर यहां फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। CO का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी। शव देखकर ऐसा लग रहा, जैसे रात में ही हत्या कर यहां फेंका गया है।

CO श्रीयश त्रिपाठी का कहना है कि युवती की पहचान कराई जा रही है। आसपास के गांव के लोगों से भी जानकारी ली जा रही है। अगर हाल ही किसी युवती की गुमशुदगी दर्ज हुई है तो उनके परिवार वालों को फोटो भेजकर मिलान कराया जा रहा है। अयोध्या के अलावा पड़ोसी जिले सुल्तानपुर, अमेठी, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, अंबेडकरनगर की पुलिस को भी फोटो भेजे गए हैं। जिससे युवती की पहचान हो सके है।

Next Story