Begin typing your search above and press return to search.
State

मुजफ्फरनगर --झूठी शान के चलते बीच चौराहे बहन को गोलियों से भुना मौत ,प्रेम विवाह की दी सजा

Saurabh Mishra
29 Jun 2023 12:22 PM IST
मुजफ्फरनगर --झूठी शान के चलते बीच चौराहे बहन को गोलियों से भुना मौत ,प्रेम विवाह की दी सजा
x

मुजफ्फरनगर.-- मुजफ्फरनगर जनपद में रिश्तों के क़त्ल का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां ब्यूटी पार्लर से घर लौट रही एक महिला को सरेराह उसके भाइयों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. हत्या की सूचना पर आलाधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर हत्यारे भाइयों की धरपकड़ शुरू कर दी है.!बताया जा रहा है कि झूठी शान के चलते इस ऑनर किलिंग की घटना को अंजाम दिया गया, क्योंकि मृतक महिला ने 2 साल पूर्व गांव के ही एक युवक से लव मैरिज की थी. जिससे मृतक महिला के परिजन नाराज बताए जा रहे थे. आशंका जताई जा रही है कि इसी नाराजगी के चलते महिला की हत्या को उसके भाइयों ने अंजाम दिया. दरअसल, घटना बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव अलीपुर अटेरना गांव की है, जहां फरहाना नाम की एक महिला को उसके भाइयों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. मृतक महिला के हत्यारोपी भाई घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए.. आशंका जताई जा रही है कि मृतका के भाइयों ने आज इज्जत की खातिर इस ऑनर किलिंग की घटना को अंजाम दिया। मृतक महिला के देवर साकिब का आरोप है कि सलमान, धारा, नोमान और फरमान ने इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया.इस मामले में सीओ बुढाना विनय कुमार गौतम का कहना है कि अलीपुर अटेरना गांव की रहने वाली फरहाना ने अपनी ही बिरादरी के एक लड़के के साथ 2021 मे लव मैरिज की थी. लड़की का परिवार इस शादी से नाखुश था. अब लड़की के सगे भाइयों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. अभी इसमें करीब 5-6 लोगों के नाम आ रहे हैं एवं जो तहरीर आएगी तब क्लियर होगा और इसमें पुलिस की 2 टीम बना दी गई हैं, जो गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.



Saurabh Mishra

Saurabh Mishra

    Next Story