Begin typing your search above and press return to search.
State

मुजफ्फरनगर--देवर के साथ मिलकर पत्नी के पति की हत्या कर घर मे दफनाया शव, पुलिस ने किया मामले का खुलासा

Saurabh Mishra
16 Jun 2023 3:38 PM IST
मुजफ्फरनगर--देवर के साथ मिलकर पत्नी  के पति की हत्या कर घर मे दफनाया शव, पुलिस ने किया मामले का खुलासा
x

उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के पुरकाजी थाना क्षेत्र में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात हुई, जिसमें प्रेमी के प्यार में अंधी पत्नी ने देवर के साथ मिलकर अपने शौहर का कत्ल कर दिया और शौहर की लाश को निर्माणाधीन मकान में गड्ढा खोदकर दफना दिया.हत्या के राज से पर्दा उस वक्त उठा, जब शक के आधार पर दोनों से पूछताछ की गई और उन्होंने कत्ल करने की वारदात को काबुल कर लिया. पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों की निशानदेही पर मजिस्ट्रेट की निगरानी में निर्माणाधीन मकान से दफनाए गए शव को खुदवा कर बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.दरअसल पूरा मामला पुरकाजी थाना क्षेत्र के मांडला गांव का है. जहा सागर बीती 6 जून को रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गया था, जिसके संबंध में परिजनों ने पुलिस से शिकायत भी की थी. लाख कोशिशों के बाद भी लापता सागर का कोई सुराग नही लग पा रहा था. सनसनीखेज वारदात के राज से पर्दा उस वक्त उठा जब मृतक सागर की बीवी आशिया और सौतेले भाई सुहैल को शक के आधार पर हिरासत में लिया और दोनों से पूछताछ की गई.

Next Story