- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मुरादनगर में युवक के...
मुरादनगर में युवक के लापता होने के आठ महीने बाद हत्या का मामला दर्ज
घर से नमाज पढ़ने के लिए कहकर निकला था युवक
मोहसिन खान
गाजियाबाद। मुरादनगर की नूरगंज कॉलोनी से करीब आठ महीने पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए युवक के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। कोर्ट के आदेश पर मुरादनगर थाने में छह लोगों के खिलाफ अपहरण और हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है।
नूरगंज कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय सुहैल 21 मार्च को जुमे की नमाज पढ़ने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन वह वापस नहीं आया। काफी तलाश करने के बाद भी जब वह नहीं मिला, तो उसके भाई सलमान ने सुहैल के लापता होने की रिपोर्ट मुरादनगर थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस जांच में यह सामने आया कि सुहैल कॉलोनी के कुछ युवकों के साथ गंगनहर में नहाने के लिए गया था। पुलिस के अनुसार, नहाते वक्त युवक नहर में डूब गया था, लेकिन अभी तक उसका शव नहीं मिला है।
परिजनों ने आरोप लगाया कि सुहैल का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या की गई। इस आरोप को लेकर उन्होंने थाने में तहरीर दी थी, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। इसके बाद परिजनों ने पुलिस कमिश्नर और अन्य उच्च पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। इसके बाद परिजनों ने गाजियाबाद कोर्ट में याचिका दायर की। गाजियाबाद कोर्ट ने हत्या की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने और मामले की जांच करने का आदेश दिया।
एसीपी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुरादनगर के जावेद, अनस, तनसीर, हसीम, अंजली पुत्र युनूस और तोहिन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।