Begin typing your search above and press return to search.
State

यमुना डूब क्षेत्र में बने फार्म हाउस में चल रही थी मुजरा पार्टी, तेरह गिरफ्तार

Sonali Chauhan
18 May 2024 6:15 PM IST
यमुना डूब क्षेत्र में बने फार्म हाउस में चल रही थी मुजरा पार्टी, तेरह गिरफ्तार
x


नेहा सिंह तोमर

नोएडा । नोएडा शहर के यमुना नदी के डूब क्षेत्र में स्थित एक फार्म हाउस में शुक्रवार की देर रात को अवैध रूप से चल रही मुजरा पार्टी पर छापामारी कर एक्सप्रेसवे थाना पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है । मौके से पुलिस ने 11 तरह के हुक्का फ्लेवर के तंबाकू और शराब की बोतल बरामद की है ।

जंगल में मंगल का नजारा उस समय देखने को मिला जब सोशल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के अधिकारियों ने यमुना नदी के डूब क्षेत्र में स्थित राजहंस फार्म हाउस में देर रात को छापा मारा । पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पुलिस ने पाया कि वहां पर अवैध रूप से पार्टी चल रही है और आयोजक वहां पर हरियाणा और दिल्ली मार्का शराब परोस रहे हैं। मौके पर लोग हुक्का का सेवन करते हुए भी पाए गए।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने वहां से 13 लोगों को गिरफ्तार किया है उनके नाम अमृत गुप्ता पुत्र लालचन्द गुप्ता निवासी असोला एक्सटेंसन थाना फतेहपुर बेरी नई दिल्ली उम्र 40 वर्ष, कुशाल केशवानी पुत्र राजू केशवानी निवासी लुंकण गार्डन, ,दलजीत सिंह पुत्र दरबारा सिंह निवासी गुरू रामदास नगर लक्ष्मीनगर थाना शकरपुर नई दिल्ली उम्र 39 वर्ष,रवि कुमार पुत्र मनोज कुमार सिंह निवासी सोम बाजार आदर्शनगर खोंडा कॉलोनी जिला गाजियाबाद उम्र 28 वर्ष,आदित्य आनंद पुत्र अशोक कुमार आनंद निवासी ग्राउन्ड फ्लोर डीएलएफ फेस-2 गुरुग्राम हरियाणा उम्र 39 वर्ष,शुभम सिंह पुत्र कुशलपाल सिंह निवासी नारायणा विलेज नई दिल्ली उम्र 28 वर्ष, साहिल मसीह पुत्र सुलेमान निवासी चण्डीगढ़ उम्र 31 वर्ष, 8.रवि कुमार पुत्र रामपाल निवासी शिव अपार्टमेंट खानपुर गाँव साउथ दिल्ली उम्र 34 वर्ष,हरिदर्शन सिंह रावत पुत्र दीवान सिंह रावत निवासी जवाहर कॉलोनी थाना सारन जिला फरीदाबाद हरियाणा उम्र 37 वर्ष, रवि शर्मा पुत्र मूलचन्द शर्मा निवासी जसोला गाँव थाना सरिता विहार नई दिल्ली उम्र 28 वर्ष, मनोज कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 राजपाल गुप्ता निवासी बडा चौक फतेहपुर बेरी नई दिल्ली उम्र 42 वर्ष एवं 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया ।

मौके से 5 स्पीकर, 2 स्पीकर स्टेण्ड, 2 डीजे एम्पीफायर, 1 डीजे लाइट, 7 हुक्के भिन्न-भिन्न प्रकार, 11 डिब्बे तम्बाकू व शराब-2 बोतल यूपी मार्का भरी हुई, 6 बोतल दिल्ली व हरियाणा मार्का बरामद हुई है । एक अन्य व्यक्ति राहुल उर्फ विक्की राजमहल फार्म हाउस डूब क्षेत्र सेक्टर -135 नोएडा फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है । बताया जाता है कि इस क्षेत्र में शुक्रवार की रात से लेकर शनिवार रात तक कई फार्म हाउस में अवैध रूप से पार्टी चलती है।

Next Story