- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- वाराणसी में सांसद...
वाराणसी में सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ: राहुल गांधी को दी सलाह, ज्ञानवापी सर्वेक्षण पर भी दिया बयान
आजमगढ़ सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ शनिवार को वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा- राहुल गांधी को चर्चा में शामिल होना चाहिए. अगर उन्होंने किसी धर्म या समुदाय के बारे में कुछ कहा है तो उन्हें माफी मांगनी चाहिए थी. इतनी सारी अदालतों के चक्कर लगाने का कोई मतलब नहीं है. अब भी हम कह रहे हैं कि जब वह सदन में आएं तो उन्हें वहां आकर माफी मांगनी चाहिए.' ईश्वर उन्हें सद्बुद्धि दे.
ज्ञानवापी सर्वेक्षण पर दिया ये बयान
सांसद दिनेश लाल यादव ने भी ज्ञानवापी सर्वे पर बयान दिया. उनसे सीएम योगी के ज्ञानवापी पर दिए गए बयान पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि अगर आरोप लगाया गया है तो इसकी सत्यता की जांच होनी चाहिए. पहले जो ढांचा था वह अब नहीं है. किसी ने जबरदस्ती इसे तोड़ दिया है. सर्वेक्षण टीम इसकी जांच कर रही है. जांच से सच्चाई सामने आ जाएगी, किसी को इस पर आपत्ति नहीं होनी चाहिए।'अखिलेश यादव पर कहा कि वे यूपी में 80 सीटें जीतने का सपना देख रहे हैं. वे ट्विटर पर जीतते हैं, जमीन पर जीतने के लिए जमीन पर काम करना पड़ता है।'