- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- सांसद अतुल गर्ग ने...
सांसद अतुल गर्ग ने पोस्टमार्टम हाउस में कोल्ड रूम का किया उद्घाटन
मोहसिन खान
गाजियाबाद। गाजियाबाद हिंडन स्थित पोस्टमार्टम हाउस में अब शवों को रखने के लिए डीप फ्रीजर का इस्तेमाल नहीं होगा। मंगलवार को इसका उद्घाटन सांसद अतुल गर्ग ने किया। डीप फ्रीजर को हटाने का मुख्य कारण इसका बार-बार खराब होना है। स्वास्थ्य विभाग ने एम्स की तर्ज पर कोल्ड रूम का निर्माण किया है। डी फ्रिज के खराब होने की समस्या से भी जूझना नहीं पड़ेगा।
हिंडन स्थित पोस्टमार्टम हाउस में अब शवों को डीप फ्रीजर में नहीं रखा जाएगा। मंगलवार को आठ डीप फ्रीजर पोस्टमार्टम हाउस से हटा दिए गए हैं। रोटरी क्लब के सहयोग से कोल्ड रूम बनकर तैयार हो गया है। मंगलवार को इसका उद्घाटन सांसद अतुल गर्ग द्वारा किया गया।
इस मौके पर उन्होनें कहा कि स्वयं सेवी संगठनों की मदद से सरकारी इंतजामों में बेहतर सुधार संभव है। पहली बार किसी संस्था ने पोस्टमार्टम हाउस को बेहतर बनाने की बीड़ा उठाया है। कोल्ड रूम बनने से शवों की दुर्गति नहीं होगी। बार-बार डीप फ्रीजर के खराब होने की समस्याओ सामना नहीं करना पड़ेगा। स्वास्थ्य विभाग ने एम्स को देखते हुए कोल्ड रूम बनवाने का निर्णय लिया गया है।