नेहा सिंह तोमर
गाजियाबाद। उज्जवल भारत पब्लिक स्कूल सीकरी कला में आज शनिवार को मदर्स डे का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सभी छात्र-छात्राओं, स्कूल स्टाफ और छात्र-छात्राओं की माताएं मौजूद रहीं। छात्र-छात्राओं की माताओं के लिये विभिन्न हास्य और मनोरजंक गेम्स का आयोजन किया गया।
इस पूरे सप्ताह मदर्स डे से संबंधित एक्स्ट्रा करिकुलर गतिविधियां भी विद्यालय में चलती रहीं। जिसमे जीवन में मां की भूमिका पर पोस्टर मेकिंग, मां के लिए ग्रीटिंग कार्ड निर्माण, स्लोगन प्रतियेगिता, निबंध प्रतियोगिता आदि आयोजित की गई। इनमें विजेता बच्चों को आज पुरस्कृत किया गया।
छात्र-छात्राओं की माताओं के लिये विभिन्न हास्य और मनोरजंक गेम्स का आयोजन किया गया। माताओं ने म्यूजिकल चेयर, बैलून्स विद ग्लॉसेज, कॉइन गेम, बैंगल मैनेजमेंट आदि कई मनोरजंक प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। सारे गेम्स का माताओं ने खूब आनंद लिया। सभी खेलों की विजेताओं के मध्य फिर 'गोल-गप्पे खाओ कम्पीटीशन' रखा गया। सभी विजेता मांओ और बच्चों को प्रधानाचार्या मोनिका शर्मा ने पुरस्कार और गिफ्ट हैम्पर्स देकर सम्मानित किया।