Begin typing your search above and press return to search.
State

दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर स्टेशनों के पार्किंग स्थलों में एक साथ खड़े हो सकेंगे 8 हज़ार से अधिक वाहन

Neeraj Jha
18 July 2024 4:10 PM IST
दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर स्टेशनों के पार्किंग स्थलों में एक साथ खड़े हो सकेंगे 8 हज़ार से अधिक वाहन
x


गाजियाबाद। एनसीआरटीसी सम्पूर्ण दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन के यात्रियों के लिए व्यापक पार्किंग की सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में अग्रसर है। खास बात यह है कि आरआरटीएस स्टेशनों पर तैयार किए जा रहे पार्किंग स्थलों में 8,000 से अधिक वाहनों को एक साथ खड़ा किया जा सकेगा।

नमो भारत ट्रेन सेवाएं एनसीआर में रीज़नल केन्द्रों को उच्च गति से कनेक्ट कर रही हैं। आरआरटीएस स्टेशनों को रणनीतिक रूप से 5 से 10 किमी की औसत दूरी पर विकसित किया जा रहा है। सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एनसीआरटीसी निर्बाध फ़र्स्ट / लास्ट माइल कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए विभिन्न पहल कर रही है। एनसीआरटीसी ने इस दिशा में यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पार्किंग क्षेत्रों में पर्याप्त स्थान प्रदान कर रही है, ताकि यात्री अपने निजी वाहनों को पार्किंग में खड़ा करके नमो भारत ट्रेनों की आरामदायक, सुरक्षित और विश्वसनीय सवारी का आनंद ले सकें। इससे न केवल दिल्ली-मेरठ मार्ग पर निजी वाहनों का भार काफी कम होगा, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं को भी रोकने में सहयोग मिलेगा। इसके साथ ही वायु प्रदूषण को भी कम करने में मदद मिलेगी।

अनुमान है कि सम्पूर्ण दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर तैयार होने के बाद सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा, जिससे सार्वजनिक परिवहन उपयोग की मौजूदा 37% की हिस्सेदरी बढ़कर 63% तक हो जाएगी। एनसीआरटीसी यात्रियों को लास्ट माइल कनेक्टिविटी के विभिन्न विकल्प प्रदान करने पर भी काम कर रही है, जिसके लिए हाल ही में सभी 25 स्टेशनों पर विभिन्न प्रकार की फीडर सेवाएं प्रदान करने के लिए अभिरुचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित की गई है।

आरआरटीएस कॉरिडोर पर तैयार किए जा रहे पार्किंग स्थलों में 1,600 से अधिक चौपहिया और 6,500 से अधिक दुपहिया वाहनों के खड़ा करने की सुविधा होगी। इन पार्किंग स्थलों पर सिर्फ पिक और ड्रॉप के लिए आने वाले वाहनों के लिए शुरुआती 10 मिनट तक कोई शुल्क नहीं है। 10 मिनट के बाद और 6 घंटों तक साइकिल के लिए 5 रुपए, दुपहिया वाहनों के लिए 10 रुपए और चौपहिया वाहनों के लिए 25 रुपए। 6 से 12 घंटे के लिए साइकिल के लिए 5 रुपये, दुपहिया वाहनों के लिए 25 रुपये और कारों के लिए 50 रुपये और 12 घंटे के बाद आरआरटीएस संचालन के घंटे समाप्त होने तक, साइकिल के लिए 10 रुपये, दुपहिया वाहनों के लिए 30 रुपये और कारों के लिए 100 रुपये। नॉन ऑपरेशनल घंटों के दौरान नाइट पार्किंग का चार्ज साइकिल के लिए 20 रुपये, दुपहिया वाहनों के लिए 60 रुपये और कारों के लिए 200 रुपये होगा।

Next Story