Begin typing your search above and press return to search.
State

खोड़ा में 40 हजार से अधिक सबमर्सिबल से पानी का अंधाधुंध दोहन, जलस्तर घटने की चिंता

Nandani Shukla
12 Nov 2024 12:44 PM IST
खोड़ा में 40 हजार से अधिक सबमर्सिबल से पानी का अंधाधुंध दोहन, जलस्तर घटने की चिंता
x

। भूजल स्तर गिरने से लोगों के सबमर्सिबल के बोरिंग हो रहे फेल


मोहसिन खान

गाजियाबाद। अंधाधुंध भूगर्भ जल दोहन की वजह से खोड़ा का जलस्तर लगातार गिर रहा है, जिससे लोग लगातार गंगाजल की मांग कर रहे हैं। यहां 40,000 से अधिक सबमर्सिबल पंपों से पानी का दोहन हो रहा है। यदि इसी तरह पानी का दोहन जारी रहा, तो भविष्य में यहां पानी की भारी कमी हो सकती है। भूजल स्तर में गिरावट के कारण लोगों के सबमर्सिबल बोरिंग भी फेल हो रहे हैं।

खोड़ा में करीब 10 लाख की आबादी निवास करती है। यहां न तो टंकी से पानी की आपूर्ति की जाती है और न ही गंगाजल मिलता है। लोग अपने घरों और घर के बाहर सड़क पर सबमर्सिबल पंप लगवाकर पानी प्राप्त कर रहे हैं, जिससे भूजल स्तर लगातार गिर रहा है। खोड़ा में भूजल स्तर (बिलो ग्राउंड लेवल - MBGL) 7.8 मीटर है, जो कि चिंता का विषय है। इसी कारण से आए दिन स्थानीय लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। कुछ दिन पहले, लोगों ने जिलाधिकारी से मिलकर गंगाजल की आपूर्ति की मांग की थी और गिरते भूजल स्तर पर चिंता व्यक्त की थी। इसके बाद जिलाधिकारी ने जल निगम के अधिकारियों को गंगाजल की आपूर्ति के निर्देश दिए थे, लेकिन इसके बावजूद गंगाजल की आपूर्ति अभी तक शुरू नहीं हो सकी है।

सावित्री देवी स्थानीय निवासी ने कहा- गंगाजल की आपूर्ति नहीं होने के कारण हमें सबमर्सिबल से पानी का उपयोग करना पड़ रहा है। इससे भूजल स्तर गिर रहा है और हर साल पानी का स्तर नीचे जा रहा है। अधिकारियों को इस समस्या पर ध्यान देना चाहिए। वही दूसरी ओर वहीं की स्थानीय निवासी पार्वती देवी ने कहा- खोड़ा का भूमिगत जल स्तर गिरने के कारण बोरिंग फेल हो रहे हैं। यदि इस तरह पानी का दोहन जारी रहा, तो भविष्य में पानी की कमी हो सकती है और समस्या और बढ़ेगी।


जल निगम खोड़ा में गंगाजल लाइन बिछाने के लिए प्रयासरत है। बजट की वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है और जल्द ही खोड़ा में गंगाजल लाइन बिछाई जाएगी, जिससे पानी की समस्या का समाधान होगा। ब्रह्मानंद, अधिशासी अभियंता, जल निगम

Next Story