Begin typing your search above and press return to search.
State

टिंडर एप के जरिए छात्र को फंसाकर वसूले गए पैसे, विरोध करने पर की मारपीट

Nandani Shukla
27 Nov 2024 3:50 PM IST
टिंडर एप के जरिए छात्र को फंसाकर वसूले गए पैसे, विरोध करने पर की मारपीट
x

विरोध करने पर बंधक बनाकर की मारपीट

छात्र ने अपने आप को फंसता देख दोस्त से मंगवाए थे पैसे

मोहसिन खान

गाजियाबाद। कविनगर थाना क्षेत्र के आरडीसी में टिंडर एप के जरिए ग्रेटर नोएडा का एक छात्र एक युवती के संपर्क में आया। युवती ने एप पर मीठी-मीठी बातें करके नजदीकियां बढ़ाईं और फिर अपने हुस्न के जलवे दिखाकर उसे फंसा लिया। इसके बाद, छात्र को मिलने के बहाने गाजियाबाद के आरडीसी में बुला लिया।

आरडीसी में मिलने पहुंचे छात्र को युवती गौड़ मॉल के पास स्थित एक कैफे में ले गई। यहां, कोल्ड ड्रिंक के साथ कुछ स्नैक्स का ऑर्डर किया और चिकनी-चुपड़ी बातें कीं। मीटिंग खत्म होने पर छात्र को 38,000 रुपये का बिल थमा दिया गया। जब छात्र ने विरोध किया, तो उसे बंधक बना लिया गया। मामले में खाने-पीने का बिल 3,000 रुपये होने पर छात्र भड़क गया और इस पर स्टाफ ने उसे घेर लिया और एक कमरे में ले जाकर मारपीट की। छात्र को यह महसूस हो गया कि युवती ने उसे फंसाया है। खुद को फंसा हुआ देखकर उसने अपने दोस्त से पैसे मंगवाए और सात हजार रुपये में मामला सुलझाया। छात्र ने इसकी शिकायत थाना कविनगर पुलिस से की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि 25 अक्टूबर को कौशांबी थाना पुलिस ने वेव सिनेमा के पास स्थित टाइगर कैफे में एक हनी ट्रैप गैंग का खुलासा किया था। दरअसल, 21 अक्टूबर को एक युवक को डेटिंग एप के जरिए बुलाकर मोटा पैसा वसूला गया था। उसकी शिकायत पर पुलिस ने छापा मारकर गैंग का पर्दाफाश किया और मौके से पांच युवतियों व गैंग के संचालक समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया था।

Next Story