Begin typing your search above and press return to search.
State

मोदी-योगी की कांवड़ और बुलडोजर कांवड़ मेरठ रोड पर बना आकर्षण का केंद्र

Neelu Keshari
29 July 2024 11:46 AM IST
मोदी-योगी की कांवड़ और बुलडोजर कांवड़ मेरठ रोड पर बना आकर्षण का केंद्र
x

सोनू सिंह

गाजियाबाद। कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों के तरह-तरह के रूप देखने को मिल रहे हैं। कोई शिवभक्त बुलडोजर को ही सजाकर उसको कांवड़ का रूप देकर हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आ रहे हैं तो कोई मोदी-योगी के कटआउट सजाकर उसमें कांवड़ लेकर आ रहे हैं। मोदी-योगी की कांवड़ और बुलडोजर कांवड़ इन दिनों मेरठ रोड पर आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। मेरठ रोड पर योगी और मोदी वाली कांवड़ चर्चा का विषय है। कांवड़ पर बड़े-बड़े कटआउट लगे हैं। जिसमें एक तरफ मोदी और दूसरी तरफ योगी आदित्यनाथ का फोटो वाला कट आउट लगा है।

यह कुछ इस तरह जैसे श्रवण कुमार अपने माता-पिता को लेकर गुजरे थे। उसी तरह ये शिवभक्त योगी और मोदी वाली कांवड़िए सीएम योगी के बुलडोजर वाली कांवड़ लेकर पहुंचे। शिवभक्त मोदी और योगी के बड़े फैन हैं। उनका कहना है कि पीएम मोदी ने कश्मीर मुद्दा सुलझाने और अयोध्या में राम मंदिर बनवाने जैसे मुद्दों को हल किया। उनका कहना है कि योगी ने मुख्यमंत्री रहते ऐसे कई काम किए हैं जो कि काबिले तारीफ है।

Next Story