Begin typing your search above and press return to search.
State

कार सवार बदमाशों ने सभासद के घर पर फायरिंग की, आरोपी फरार

Neelu Keshari
6 July 2024 3:46 PM IST
कार सवार बदमाशों ने सभासद के घर पर फायरिंग की, आरोपी फरार
x

-सभासद के घर के बाहर फायरिंग करने वालों की तलाश शुरू

सुनील मिश्रा (सिटीजन रिपोर्टर)

लोनी। बॉर्डर थाना क्षेत्र आर्य नगर कॉलोनी में वार्ड 35 सभासद के घर के बाहर कार सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इस घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।

लोरी नगर पालिका के वार्ड नंबर 35 के सभासद गुलजार अल्वी परिवार के साथ आर्य नगर कॉलोनी में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक कार उनके घर और ऑफिस के बाहर आकर रुकी। कार में चार बदमाश थे। चारों बदमाशों ने कार से उतरकर फायरिंग कर दी। बदमाशों ने एक गोली सभासद के घर पर चलाई। गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य छुप गए। बदमाश गोली चलाने के बाद मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना उन्होंने पुलिस को दी। उन्होंने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। कार्यवाहक एसीपी अंकुर विहार सलोनी अग्रवाल ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

Next Story