Begin typing your search above and press return to search.
State

DRDO के अधिकारी की पत्नी से बदमाशों ने चेन लूट की

Neeraj Jha
21 Oct 2024 12:56 PM IST
DRDO के अधिकारी की पत्नी से बदमाशों ने चेन लूट की
x

घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश पत्नी को धक्का देकर मौके से हुए फरार

गाजियाबाद। बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। बदमाश आए दिन लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन की मार्केट में भारत सरकार के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के अफसर की पत्नी से बदमाशों ने सोने की चेन लूट ली। घटना के बाद बदमाशों ने अफसर की पत्नी को धक्का देकर मौके से फरार हो गए। जिससे वो सड़क पर गिरकर चोटिल हो गईं।

राजनगर एक्सटेंशन में डॉ. गोविंद कुमार रहते हैं। वे DRDO में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी हैं और ग्रुप- ए गैजेटिड ऑफिसर हैं। डॉक्टर गोविंद ने बताया- शनिवार रात मैं पत्नी के साथ मार्केट में घूम रहा था। तभी AVS चौराहा और क्लासिक रेजिडेंसी के बीच बाइक सवार बदमाश आए, झपट्टा मारकर गले से सोने की चेन लूट ली। इस वजह से गर्दन में स्किन पर निशान बन गया। बदमाशों ने मेरी पत्नी को धक्का दिया। इससे वो सड़क पर गिरकर चोटिल हो गईं। इसके बाद बदमाश आसानी से बाइक को दौड़ाते हुए मौके से फरार हो गए। थाना नंदग्राम प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Next Story