Begin typing your search above and press return to search.
State

मूवी देखने आई महिला से बदमाशों ने लूटी चेन

Neelu Keshari
21 Sept 2024 6:16 PM IST
मूवी देखने आई महिला से बदमाशों ने लूटी चेन
x

- बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार

मोहसिन खान

गाजियाबाद। थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के जयपुरिया मॉल के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला से चेन छीनकर भाग गया। पुलिस मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात करीब 10 बजे जयपुरिया मॉल में सिद्धार्थ विहार की ब्रह्मपुत्र एनक्लेव सोसाइटी में रहने वाली आराधना शर्मा परिवार के साथ मूवी देखने गई थीं। मूवी देखने के बाद वह मॉल के बाहर आईं। इसी दौरान सामने से बाइक सवार दो बदमाश आए और उनके गले पर झपट्टा मारकर एक तोले के चेन छीन ले गए। पीड़िता के मुताबिक, वह कुछ समझ पातीं, इससे पहले ही बदमाश फरार हो गए। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर लिया है। कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Next Story