Begin typing your search above and press return to search.
State

सड़क पर रील बना रही महिला से बदमाश ने छीनी चेन वीडियो वायरल हुआ

Neeraj Jha
25 March 2024 9:06 PM IST
सड़क पर रील बना रही महिला से बदमाश ने छीनी चेन वीडियो वायरल हुआ
x

-इंदिरापुरम के ज्ञान खंड एक का मामला पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की

गाजियाबाद। गाजियाबाद के ज्ञानखंड एक स्थित बीच सड़क पर वीडियो रील बना रही एक महिला से बाइक सवार बदमाश ने चेन छीन ली। बदमाशों की यह घटना कमरे में कैद हो गई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।

पीड़िता सुषमा के पति पवन शर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी रविवार दोपहर एक महिला साथी के साथ मिलकर महिलाओं के साथ घर के पास सर्विस रोड पर रील बना रही थीं। तभी एक बाइक पर हेलमेट लगाए खड़े लुटेरे ने उनके पास जाकर गले से चेन लूट ली। वह झटका लगने से पीछे खिचतीं गईं। उन्होंने खुद को गिरने से बचा लिया। गनीमत रही कि अचानक झटका लगने से मंगलसूत्र टूटकर सड़क पर गिर गया। लुटेरा उनकी चेन लूटकर भाग गया। इस घटना की सूचना पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को दी। सूचना पर इंदिरापुरम पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। लुटेरा रील बनाने के दौरान कैद हो गया। पुलिस जांच में आया कि लुटेरे की बाइक पर जो दिल्ली नंबर था वह फर्जी निकला। लिखित शिकायत पर इंदिरापुरम पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर लुटेरे की तलाश शुरू कर दी है। इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि लुटेरे की तलाश में टीम लगी है। उसकी पहचान के लिए रिकार्ड भी खंगाले जा रहे हैं।

Neeraj Jha

Neeraj Jha

    Next Story