Begin typing your search above and press return to search.
State

एआईएमआईएम पार्टी के महानगर अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश आधुनिक शिक्षक बोर्ड के चेयरमैन को दिया ज्ञापन, ये मांग की

Neelu Keshari
31 Aug 2024 6:25 PM IST
एआईएमआईएम पार्टी के महानगर अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश आधुनिक शिक्षक बोर्ड के चेयरमैन को दिया ज्ञापन, ये मांग की
x

गाजियाबाद। इंदिरापुरम स्थित जामिया खुल्फा ए राशेदीन मदरसा में उत्तर प्रदेश आधुनिक शिक्षक बोर्ड के चेयरमैन डॉ. इफ्तकार जावेद को एआईएमआईएम पार्टी के महानगर अध्यक्ष पंडित मनमोहन झा गामा के नेतृत्व में आधुनिकीकरण मदरसा बोर्ड के शिक्षकों के 8 वर्षो के वेतन देने की मांग के साथ साथ आधुनिकीकरण मदरसा बोर्ड को नियमित रूप से संचालित करने का मांग पत्र दिया है।

पंडित मनमोहन झा गामा ने कहा कि एक तरफ सरकार कहती है कि एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में लैप टॉप हो परंतु सरकार की कथनी और करनी में अंतर देखा जा रहा है। जब शिक्षक ही भूखा रहेगा तो शिक्षा क्या देंगे, शिक्षक भूखमारी का शिकार हो और असमय ही सैकड़ों शिक्षक काल के गाल में समा गए सरकार की गलत नीतियों की वजह से। आधुनिकरण शिक्षा बोर्ड में शिक्षक सभी धर्मो के है न तो इनके ईद होती है न दीपावली इसलिए समाज प्रदेश एवं मानवता हित में बकाया भुगतान देने की मांग एआईएमआईएम पार्टी गाजियाबाद करता है।

ज्ञापन देने वालों में मुख्यरूप से पंडित मनमोहन झा गामा, साबिर अली, विपिन मिश्रा, अमित कुमार, शहीद सैफी, वीर भद्र मिश्र और आशुतोष कुशवाहा मौजूद रहे।

Next Story