Begin typing your search above and press return to search.
State

हाईटेक इंजीनियरिंग कॉलेज में मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन

Neelu Keshari
10 July 2024 3:49 PM IST
हाईटेक इंजीनियरिंग कॉलेज में मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन
x

नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 76वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में गाजियाबाद महानगर द्वारा मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन हाईटेक इंजीनियरिंग कॉलेज में किया गया।

गाजियाबाद के विभिन्न विद्यालय रोसबेल पब्लिक स्कूल, नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज, एसआरएस विद्यालय, अंबेडकर विद्यालय, भविष्य विद्यालय, सेठ मुकुंद लाल विद्यालय, सरस्वती विद्या मंदिर, मॉडर्न पब्लिक स्कूल जैसे अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजनारायण शुक्ल, मुख्य वक्ता तरुण सिंह, विशिष्ट अतिथि संजीव शर्मा उपस्थित रहे जिन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर मार्गदर्शन प्रदान किया।

इस मौके पर विभाग प्रमुख डॉ. रवीश कुमार, महानगर अध्यक्ष दीपक भारद्वाज, प्रांत एसएफ़एस प्रमुख डॉ. अनिल भड़ाना, महानगर उपाध्यक्ष ममता कुमारी, विभाग संगठन मंत्री सिद्धार्थ स्वामी, प्रांत कलमंच संयोजिका अंकिता नेगी, विभाग संयोजक कुणाल भारद्वाज, विभाग छात्रा प्रमुख शिवंगी शर्मा, महानगर मंत्री तनिष्क शिशोदिया, महानगर सहमंत्री नोमिष पांडेय, महानगर सहमंत्री नीरज यादव, मीडिया संयोजक सागर शर्मा, सोशल मीडिया संयोजक विष्णु त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष कुलदीप आर्य आदि उपस्थित रहे।

Next Story