- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- आरडब्लूए चुनाव में...
आरडब्लूए चुनाव में अनियमितताओं और अवैध चुनाव प्रक्रिया के खिलाफ डीएम को सौंपा ज्ञापन
गाजियाबाद। सिद्धार्थ विहार के गंगा यमुना हिंडन अपार्टमेंट के निर्वाचित अध्यक्ष यतेंद्र नागर ने आज गाजियाबाद के जिलाधिकारी से मुलाकात की। उन्होंने डीएम को प्रस्तावित आरडब्लूए चुनाव में अनियमितताओं और अवैध चुनाव प्रक्रिया के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। यतेंद्र नागर ने आरोप लगाया कि न्यायालय में लंबित वाद संख्या WRIC/39513/2024 UPHC 056161242024, कई साक्ष्य उपलब्ध कराने के बावजूद बकायेदारों और अपात्र व्यक्तियों को मतदाता सूची में शामिल कर लिया गया है।
यतेंद्र नागर ने यह भी आरोप लगाया है कि चुनाव अधिकारी पीयूष राय, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने इन व्यक्तियों के नामांकन को वैध कर दिया और उन्हें चुनाव लड़ने की अनुमति दे दी है। जो कि उनकी मान्यता के अनुसार अवैध और अलोकतांत्रिक है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह से अधिकारातीत कार्यप्रणाली से संचालित हो रही है और मैं किसी भी परिस्थिति में इस अवैध और अलोकतांत्रिक चुनाव का हिस्सा नहीं बन सकता।
ज्ञापन में यतेंद्र नागर ने जिलाधिकारी महोदय से अनुरोध किया कि वह इस अवैध चुनाव प्रक्रिया से उन्हें बाहर कर उनका नामांकन निरस्त करने का कष्ट करें। इसके अलावा, यतेंद्र नागर ने इस मामले को माननीय मुख्य न्यायाधीश, इलाहाबाद उच्च न्यायालय, रजिस्ट्रार, फर्म्स, सोसाइटीज और चिट्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ और डिप्टी रजिस्ट्रार, फर्म्स, सोसाइटीज और चिट्स, गाजियाबाद को भी सूचित किया है।