Begin typing your search above and press return to search.
State

मेवाड़ परिवार के सदस्यों ने ली शपथ, 21 जून को योग पर होंगे अनेक कार्यक्रम

Neeraj Jha
15 Jun 2024 5:18 PM IST
मेवाड़ परिवार के सदस्यों ने ली शपथ, 21 जून को योग पर होंगे अनेक कार्यक्रम
x


गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस का समस्त स्टाफ अपने पास पड़ोस को निरोगी रखने के लिए योग की मुहिम शुरू की है। इस बारे में पूरे स्टाफ ने एक शपथ ली। इंस्टीट्यूशंस की निदेशक डॉ. अलका अग्रवाल ने बताया कि मेवाड़ परिवार ने विश्व योग दिवस मनाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। हर दिन योग से निरोग रखने का अभियान इंस्टीट्यूशंस के आसपास घर-घर चलाया जाएगा। 21 जून को विश्व योग दिवस पर अनेक कार्यक्रमों की अंतिम रूपरेखा बना ली गई है।

उन्होंने अभियान की शुरुआत करते हुए अपने स्टाफ को बताया कि योग स्वस्थ शरीर और मस्तिष्क के लिए अत्यंत आवश्यक है। यदि हम रोजाना दस मिनट योग साधना कर लें तो हम अनेक गंभीर बीमारियों की चपेट में आने से बच सकते हैं। उन्होंने समाज और संस्थान में अनुशासन प्रिय बनने, आचार-विचार शुद्ध रखने, कुभावनाओं का त्याग करने, अपने जीवन, समाज और राष्ट्र को बेहतर बनाने, खान-पान पर विशेष ध्यान देने की बातों को अपनाने पर जोर दिया। डॉ. अलका अग्रवाल ने बताया कि 21 जून को मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में योग कार्यशाला, सम्भाषण और यौगिक क्रियाओं का दौर चलेगा। जिनमें मेवाड़ परिवार और विद्यार्थी उत्साहपूर्वक भाग लेंगे।

Next Story