Begin typing your search above and press return to search.
State

Meerut: देहरादून से आनंद विहार जा रही वंदे भारत पर पथराव, शीशा क्षतिग्रस्त, वेस्ट यूपी में यह तीसरी घटना

Abhay updhyay
6 Nov 2023 4:13 PM IST
Meerut: देहरादून से आनंद विहार जा रही वंदे भारत पर पथराव, शीशा क्षतिग्रस्त, वेस्ट यूपी में यह तीसरी घटना
x

देहरादून से आनंद विहार जा रही 22458 वंदे भारत ट्रेन पर सोमवार की सुबह खतौली रेलवे स्टेशन के नजदीक अराजक तत्वों ने पथराव कर दिया। इससे ट्रेन के पिछले हिस्से के कोच का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना सुबह लगभग पौने ग्यारह बजे की है।

पथराव के बाद ट्रेन में बैठे यात्रियों अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन के अंदर चल रहे आरपीएफ के जवान फौरन मौके पर पहुंचे। ट्रेन जब मेरठ नगर रेलवे स्टेशन पहुंची तो वहां जीआरपी और आरपीएफ के कर्मियों ने क्षतिग्रस्त कोच का मुआयना किया।

वहीं आरपीएफ और जीआरपी की एक टीम मौके के लिए भी रवाना की गई ताकि पता लगाया जा सके कि ट्रेन पर पथराव किसने और क्यों किया। इस मामले में पुलिस मुकदमा लिखने की तैयारी भी कर रही है।

हाल के दिनों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की यह तीसरी घटना है। इससे पहले सहारनपुर और मेरठ के परतापुर में इस ट्रेन पर पथराव हो चुका है।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story