Begin typing your search above and press return to search.
State

मेरठ समाचार: पत्नी के हाथ-पैर बांधकर बेड में बंद कर दिया, ऊपर आलू की बोरियां रखीं..

Abhay updhyay
22 Aug 2023 1:11 PM IST
मेरठ समाचार: पत्नी के हाथ-पैर बांधकर बेड में बंद कर दिया, ऊपर आलू की बोरियां रखीं..
x

मेरठ के चिरोड़ी गांव के एक युवक ने अपनी पत्नी के हाथ-पैर बांधकर उसे बिस्तर में बंद कर दिया। फिर दौराला थाने पहुंच कर गुमशुदगी की शिकायत दी। मायके पक्ष के लोग जब ससुराल पहुंचे और घर की तलाशी ली तो विवाहिता बेहोशी की हालत में बंधन से मुक्त हुई। पुलिस ने महिला के ससुर को हिरासत में लिया।मसूरी गांव निवासी भारत सिंह ने अपनी बेटी रीनू की शादी दस साल पहले चिरोड़ी गांव निवासी रणकुमार पुत्र धर्मवीर से की थी। रीनू ने बताया कि उसका पति उसके चरित्र पर सवाल उठाता है, जिसके कारण घर में कलह रहती है.पति उससे मारपीट भी करता था। आरोप है कि इसी बात को लेकर चार दिन पहले पति ने उसके हाथ-पैर बांधकर बिस्तर में बंद कर दिया। किसी को शक न हो इसके लिए बिस्तर पर आलू की बोरियां रखी हुई थीं। चार दिन पहले रणकुमार ने दौराला थाने में अपनी पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस महिला की तलाश में जुटी थी.

गुमशुदगी की सूचना पर भाई रवींद्र अपनी पत्नी रेखा और छोटी बहन के साथ चिरोड़ी पहुंचा। वह घर की तलाशी लेने लगा. आरोप है कि ससुराल वालों ने तलाशी का विरोध किया, जिस पर उनका शक गहरा गया। जब उन्होंने आलू की बोरियां हटाकर बिस्तर खोला तो रेनू बिस्तर के अंदर बंद थी और बेहोशी की हालत में थी। उन्होंने रेनू के हाथ-पैर खुलवाए और उसे सीएचसी दौराला में भर्ती कराया। भरत सिंह दौराला पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने महिला का बयान लेने के बाद ससुर धर्मवीर को हिरासत में ले लिया। पति रनकुमार फरार हो गया. चिकित्सकों ने महिला को उपचार दिया। फिलहाल महिला की स्थिति सामान्य है। थाना प्रभारी संजय कुमार शर्मा का कहना है कि मायके पक्ष के लोगों ने रेनू को पलंग के अंदर से बरामद कर लिया है। ससुर से पूछताछ की जा रही है।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story