Begin typing your search above and press return to search.
State

मेरठ.--प्रेमी के हाथों कराया पति का कत्ल, 5 लाख रुपए भी दिये, फिर थाना पहुंचकर दर्ज कराई झूठी FIR

Saurabh Mishra
30 Jun 2023 5:38 PM IST
मेरठ.--प्रेमी के हाथों कराया पति का कत्ल, 5 लाख रुपए भी दिये, फिर थाना पहुंचकर दर्ज कराई झूठी FIR
x

मेरठ.-- प्रेमी को पाने के लिये पत्नी ने पहले तो पति का कत्ल कराया फिर थाना में जाकर झूठी रपट भी दर्ज करा दी ताकि किसी को शक भी न हो लेकिन पुलिस की जांच में जो बात सामने आई उसे सुन हर कोई दंग रह गया. मामला यूपी के मेरठ से जुड़ा है जहां कलयुगी पत्नी की सनसनीखेज करतूत सामने आई है.पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या करा दी. पति को शराब पार्टी के बहाने प्रेमी और उसके दोस्तों ने नदी के पास बुलाया और फिर धोखे से शराब में नशीली गोलियां मिलाकर पिलाईं. नशे में धुत पति को नदी में धक्का देकर डुबा दिया. दूसरे दिन पत्नी ने खुद थाने में जाकर पति की लापता की रिपोर्ट लिखा दी ताकि किसी को शक न हो. अवैध संबंधों में हुए इस सनसनीखेज हत्याकांड ने पुलिस को भी चौंका दिया. आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया गया है जबकि प्रेमी को उसके साथियों की तलाश की जा रही है.यह सनसनीखेज मामला मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र के फफूंडा गांव का है, जहां 28 जून को संतरेश नाम की महिला ने थाने में पति धर्मवीर के लापता होने की रिपोर्ट कराई थी. संतरेश ने रोते हुए पुलिस को बताया कि 27 जून से उसका पति धर्मवीर उर्फ लाला गायब है. काफी खोजा लेकिन मिल नहीं रहा. शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर धर्मवीर की तलाश शुरू कर दी. धर्मवीर की नदी में लाश मिलने के बाद पुलिस का शक हत्या की तरफ गहरा गया.पुलिस उसी लाइन पर इंवेस्टीगेशन करने लगी. जब हापुड़ में धर्मवीर के घरवालों से पूछताछ की तो उन्होंने बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया. बताया कि उन्हें शक है कि संतरेश ने ही अपने पति धर्मवीर को मारा है क्योंकि इसका जाहिदपुर गांव के ही एक आदमी सौरभ से अफेयर चल रहा है. इसके घर में काफी पुरुषों का आना जाना रहता है. इस अफेयर का धर्मवीर विरोध करता था. पत्नी की कॉल डिटेल में सच सामने आ गया. शक की बिनाह पर पुलिस ने संतरेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की.संतरेश के मुताबिक उसने ही अपने पति धर्मवीर की हत्या प्रेमी सौरभ और उसके दो दोस्तों के साथ मिलकर कराई है. उसने बताया कि पति जमीन का मुआवजा आया था जिसमें से उसने 5लाख सौरभ को दे दिए थे और जब पति ने पूछा तो फिर उसकी हत्या करवानी पड़ी.

Saurabh Mishra

Saurabh Mishra

    Next Story