-सहेलियों संग झूला-झूल महिलाओं ने मनाई तीज
गाजियाबाद। वसुंधरा के सेक्टर तीन स्थित रेल विहार सोसायटी में महिलाओं ने हरियाली तीज का त्यौहार सोलह श्रृंगार, नाच गाने के साथ धूमधाम से मनाया, जिसमें बड़ी सांख्य में सोसायटी की महिलाएं शामिल हुईं।
हरियाली तीज पर महिलाओं के लिए प्रतियोगिताएं भी की गईं। वहीं सावन के गीतों में महिलाओं खूब डांस किया। सभी सोसायटी की सहेलियों ने साथ में झूला-झूली। प्रतियोगिता के बाद तीज क्वीन का भी चुनाव किया गया, जिसमें मिनाक्षी ने चुनाव जीत तीज क्वीन का खिताब अपने नाम किया। उत्सव में मनोरंजन के साथ-साथ कोकिला अग्रवाल ने कैंसर से बचाव को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने महिलाओं को बताया कि आज कल ब्रस्ट कैंसर की महिलाओं में बहुत ज्यादा बीमारी हो रही सभी को उसके बचाव के बारे में जागरूक किया।
वहीं कार्यक्रम को संपन्न बनाने में सोसायटी की सभी महिलाओं का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन भक्ति दुबे, नीतू सिंग और अनामिका ने किया। वहीं डॉ. ज्योति उपाध्याय, शुभी अग्रवाल ने सभी के लिए खेलो की भूमिका निभाई। संजना, निशा, कल्पना, रचना तायल, मिनाक्षी, कोकिला अंजना, अलका, स्वाति आदि महिला थीं।