- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- राष्ट्रीय यूनानी...
राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान में एमडी और एमएस की पढ़ाई होगी, विदेश के बच्चे भी पढ़ सकेंगे
मोहसिन खान
गाजियाबाद। राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान में एमडी और एमएस की पढ़ाई भी होगी। मेडिकल काउंसिल ने यूनानी चिकित्सा संस्थान को 49 आवंटित की है। संस्थान के ओएसडी डा. सैयद शाह आलम ने बताया कि सीटें आवंटित होने के बाद संस्थान में एमडी और एमएस में एडमिशन के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग कर सकते हैं। काउंसलिंग पूरी होने के बाद चुने उम्मीदवारों को यूनानी चिकित्सा पद्धति में एमडी और एमएस की पढ़ाई कराई जाएगी। जाहिर है कि एडमिशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद नवंबर माह में पढ़ाई शुरू हो जाएगी।
गाजियाबाद राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान में उत्तर भारत का सबसे बड़ा यूनानी अस्पताल है। कमला नेहरु नगर में 10 एकड़ भूमि पर बना हुआ है। इस अस्पताल में दो सौ बेड की व्यवस्था है। रोजाना एक हजार से अधिक रोगी ओपीडी पहुंचते हैं। संस्थान में यूनानी पद्धति में मास्टर डिग्री और पीएचडी की पढ़ाई के लिए मेडिकल कॉलेज भी बनाया गया है। संस्थान में श्रीलंका, ईरान, बांग्लादेश, उजबेकिस्तान व अन्य देशों के छात्रों को यूनानी पद्धति की पढ़ाई कराई जाएगी। ओएसडी डा. सैयद शाह आलम ने बताया कि भारत ही नहीं पूरी दुनिया में चिकित्सा पद्धतियों से उपचार लेने वालों की संख्या बढ़ रही है। जाहिर तौर पर यूनानी चिकित्सा पद्धति पर लोगों का भरोसा बढ़ रहा है। यह उपचार की सबसे पुरानी चिकित्सा पद्धति है। सबसे बड़ी बात यह है कि इसका कोई साइड इफेक्ट होने का खतरा नहीं रहता है।