Begin typing your search above and press return to search.
State

एम सी सी सिग्नेचर हाइट्स सोसाइटी की कार्यकारिणी का हुआ निर्विरोध गठन, इस दिन होगा शपथ ग्रहण

Neelu Keshari
20 Jun 2024 12:17 PM IST
एम सी सी सिग्नेचर हाइट्स सोसाइटी की कार्यकारिणी का हुआ निर्विरोध गठन, इस दिन होगा शपथ ग्रहण
x

एम सी सी सिग्नेचर हाइट्स सोसाइटी की कार्यकारिणी का हुआ निर्विरोध गठन, इस दिन होगा शपथ ग्रहणनेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र की एम सी सी सिग्नेचर हाइट्स सोसाइटी की नई कार्यकारिणी का निर्विरोध रूप से गठन हो गया है। कुल 9 सदस्यों की बनी इस कार्यकारिणी में विपिन कुमार को अध्यक्ष, सुभाष कुमार को उपाध्यक्ष, मोनू कुमार को सचिव, डॉ. अनिल कुमार अग्रवाल को संयुक्त-सचिव, नितिन कुमार त्यागी को कोषाध्यक्ष, अमित गुप्ता को सह-कोषाध्यक्ष, सत्यांशु श्रीवास्तव को मीडिया प्रवक्ता, डॉ. प्रमोद हथवाल को स्वास्थ्य, सफाई एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रभार व चंचल गुप्ता को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सह-प्रभार का उत्तरदायित्व दिया गया है।

फेडरेशन ऑफ राजनगर एक्सटेंशन एओए के अध्यक्ष सचिन त्यागी ने फेडरेशन की सम्पूर्ण कार्यकारिणी की ओर से सभी को बधाई और आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने सोसाइटी के उत्थान के लिए संयुक्त निर्णयों पर चलने का परामर्श दिया और बताया कि आगामी रविवार यानी 23 जून को सोसाइटी के निवासियों की उपस्थिति में नई कार्यकारिणी का शपथ-ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।

Next Story