Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

महापौर ने अधिकारियों के साथ किया वर्ल्ड स्क्वायर मॉल मोहन नगर का निरीक्षण, गृहकर में खामियां पाने पर अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Neelu Keshari
28 Sept 2024 12:42 PM IST
महापौर ने अधिकारियों के साथ किया वर्ल्ड स्क्वायर मॉल मोहन नगर का निरीक्षण, गृहकर में खामियां पाने पर अधिकारियों को दिए ये निर्देश
x

- मॉल के नक्शे के अनुसार लगना चाहिए लगभग 1.50 करोड़ का टैक्स लेकिन लग रहा केवल 47 लाख

- मॉल के अंदर लगभग 1000 दुकान, सिनेमा 3 स्क्रीन, हाइपर मार्केट, बैंकेट हॉल, पार्किंग, होटल व 70 लग्जरी रूम और टैक्स 47 लाख

गाजियाबाद। महापौर सुनीता दयाल आज शनिवार को अधिकारियों के साथ मोहन नगर स्थित वर्ल्ड स्क्वायर मॉल का निरीक्षण करने पहुंची। इस दौरान देखा गया कि मॉल के नक्शे के अनुसार मॉल पर लगभग 1.50 करोड़ रुपये का गृहकर लगना चाहिए लेकिन केवल 47 लाख का गृहकर लग रहा है। मॉल के अंदर दुकान, सिनेमा 3 स्क्रीन, हाइपर मार्केट, बैंकेट हॉल, पार्किंग, होटल और 70 लग्जरी रूम आदि कार्य किया जा रहा है लेकिन टैक्स 47 लाख का ही वसूला जा रहा है। जिसमें महापौर ने अधिकारियों को मौके पर बुलाकर पैमाइश के निर्देश दिए हैं। साथ ही जल्द से जल्द मॉल पर नियमानुसार गृहकर बढ़ाने की कार्रवाई के लिए भी कहा गया है।

इस दौरान महापौर ने बताया कि शहर में कमर्शियल भवनों/व्यसायिक भवनों पर टैक्स बहुत कम लगाया गया है जिसकी मैं स्वयं लगातार मोनिटरिंग कर रही हूं और अधिकारियों के साथ समन्वय कर मोके पर जाती हूं। इससे नगर निगम की आय में करोड़ों रुपये की वृद्धि हो रही है और गृहकर चोरी में बहुत बड़ी अनियमितता सामने आ रही है जिसपर अंकुश लगाने का कार्य किया जा रहा है। महापौर गृहकर को लेकर बहुत सख्ती से कार्य कर रहीं है जिसके सफल परिणाम भी बहुत जल्द नजर आएंगे और आम जनता पर बोझ नही रहेगा। साथ ही शहर के सभी वार्डों में इस रकम से चौमुखी विकास भी किया जा सकेगा। इस दौरान जोनल प्रभारी आरपी सिंह, अवर अभियंता विनोद कुमार आदि उपस्थित रहे।

Next Story