Begin typing your search above and press return to search.
State

मायावती ने विपक्षी गठबंधन भारत से खुद को अलग किया, अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Abhay updhyay
19 July 2023 3:45 PM IST
मायावती ने विपक्षी गठबंधन भारत से खुद को अलग किया, अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान
x

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ऐलान किया है कि बीएसपी अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी और पहले तीन राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ेगी. हालांकि, हरियाणा और पंजाब में वह क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ेगी.

मायावती ने बुधवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्षी दल सत्ता पाने के लिए गठबंधन कर रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस उन्हीं जैसी जातिवादी और पूंजीवादी ताकतों से गठबंधन कर रही है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को दलितों, पिछड़ों और गरीबों की याद तब आती है जब वह सत्ता से बाहर हो जाती है. सत्ता में रहने पर न तो भाजपा और न ही कांग्रेस को किसी की परवाह है। 2014 में भाजपा ने हर गरीब के खाते में 15-15 लाख रुपये डालने का वादा किया था, जो पूरा नहीं हुआ।मायावती ने कहा कि आने वाले चुनाव में बसपा अपने गठबंधन सहयोगी को मजबूत करेगी. उन्होंने विपक्षी गठबंधन को एक मजबूर गठबंधन बताया है।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story