Begin typing your search above and press return to search.
State

Mayawati: मायावती ने परिनिर्वाण दिवस पर कांशीराम को किया याद, अधूरे मिशन को पूरा करने का लिया संकल्प

Abhay updhyay
9 Oct 2023 12:25 PM IST
Mayawati: मायावती ने परिनिर्वाण दिवस पर कांशीराम को किया याद, अधूरे मिशन को पूरा करने का लिया संकल्प
x

सोमवार को बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम की पुण्य तिथि पर पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. सुबह 8 बजे लखनऊ में पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ कांशीराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस मौके पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा कि बसपा कांशीराम के अधूरे मिशन को पूरा करेगी.

उन्होंने कहा कि बामसेफ, डीएस-4 और बहुजन समाज पार्टी के संघर्ष से जुड़े देश भर में उनके अपार अनुयायी, परमपूज्य के स्वाभिमान और स्वाभिमान के आंदोलन को जीवित रखने वाले मान्यवर कांशीराम की आज पुण्य तिथि पर कोटि-कोटि नमन बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी को हृदय से नमन एवं अपार सम्मान।

सत्ता की मास्टर चाबी हासिल कर बसपा आंदोलन के लिए अपना जीवन और सर्वस्व न्यौछावर करने और बहुजन समाज को गुलामी और लाचारी की जिंदगी से निकालकर अपने पैरों पर खड़ा करने के उनके संघर्ष के कारण यूपी चार में बसपा की सरकार बनी। समय और सामाजिक परिवर्तन लाया गया और आर्थिक मुक्ति की मजबूत नींव रखी गई।

उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के रुके हुए कारवां को गति देने के ऐतिहासिक कार्य के लिए देश भर में बसपा के लोग दिल से ऐसे बहुजन नायक मान्यवर श्री कांशीराम जी को याद करते हैं और उन्हें कोटि-कोटि नमन करते हैं और कांशीराम जी आपका मिशन अधूरा है, बसपा संघर्ष करेगी 'पुर' के लिए जारी रहेगा.

सत्ता की मास्टर चाबी हासिल कर बसपा आंदोलन के लिए अपना जीवन और सर्वस्व न्यौछावर करने और बहुजन समाज को गुलामी और लाचारी की जिंदगी से निकालकर अपने पैरों पर खड़ा करने के उनके संघर्ष के कारण यूपी चार में बसपा की सरकार बनी। समय और सामाजिक परिवर्तन लाया गया और आर्थिक मुक्ति की मजबूत नींव रखी गई।

उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के रुके हुए कारवां को गति देने के ऐतिहासिक कार्य के लिए देश भर में बसपा के लोग दिल से ऐसे बहुजन नायक मान्यवर श्री कांशीराम जी को याद करते हैं और उन्हें कोटि-कोटि नमन करते हैं और कांशीराम जी आपका मिशन अधूरा है, बसपा संघर्ष करेगी 'पुर' के लिए जारी रहेगा.

सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त कर बहुजन समाज को गुलामी और लाचारी के जीवन से निकाल उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने हेतु अपना जीवन व सब कुछ बीएसपी मूवमेन्ट को न्योछावर करने के उनके संघर्ष से यूपी में बीएसपी की चार बार सरकार बनी व यहां सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति की मजबूत नींव पड़ी।

उन्होंने कहा कि ऐसे बहुजन नायक मान्यवर श्री कांशीराम जी को पूरे देश में बीएसपी के लोगों द्वारा तहेदिल से स्मरण तथा बाबा साहेब के रुके कारवां को गति देने के ऐतिहासिक कार्य के लिए उन्हें अपार श्रद्धा-सुमन अर्पण तथा कांशीराम जी आपका मिशन अधूरा, बीएसपी करेगी पूरा’को लेकर संघर्ष जारी रहेगा।

Next Story