- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Mathura: यम द्वितीया...
Mathura: यम द्वितीया पर बढ़ी श्रद्धालुओं की भीड़, हाईवे पर लगा पांच किमी लंबा जाम, घंटों परेशान रहे राहगीर
उत्तर प्रदेश के मथुरा में यम द्वितीया पर्व मनाने के लिए बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में एकाएक इजाफा हो गया। इसके चलते पुलिस ने जाम से निपटने के लिए रूट डायवर्जन की योजना तो बनाई थी, लेकिन उसे अमलीजामा नहीं पहना सकी। इसी के चलते बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जाम के कारण वाहन घंटों तक हाईवे पर रेंगने को मजबूर हुए।
यम द्वितीया एवं भाई दूज पर्व पर बुधवार को जाम न लगे, इसके लिए पुलिस ने रुट डायवर्जन की व्यवस्था की थी। इसके तहत शहर के कई हिस्सों में वाहनों का प्रतिबंध एकदम निषेद्य कर रखा था। बावजूद इसके इन मार्गों पर वाहनों को फर्राटे भरते देखा गया। शहर में वाहनों का प्रवेश न होने के कारण हाइवे पर जाम लग गया।
आगरा-दिल्ली मार्ग पर सेंट फ्रांसिस स्कूल से लेकर एटीवी कट तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। इधर, राया में भी जाम के कारण लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। त्योहार के कारण एकदम वाहनों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो गई। ऊपर से राया कट काफी देर तक बंद रहने से बाजार में जाम लगा रहा। राया में पांच से छह किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा।