Begin typing your search above and press return to search.
State
मणिपुर: जस्टिस गीता मित्तल कमेटी ने मणिपुर हिंसा पर सौंपी तीन रिपोर्ट, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
Abhay updhyay
21 Aug 2023 12:06 PM IST
x
मणिपुर हिंसा पर न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) गीता मित्तल समिति ने सुप्रीम कोर्ट को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जस्टिस गीता मित्तल की कमेटी ने मणिपुर हिंसा को लेकर तीन रिपोर्ट पेश की हैं. कोर्ट ने अब सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से इन रिपोर्ट्स को देखने और जवाब देने को कहा है।
बता दें कि मणिपुर हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दाखिल की गईं थीं. इन याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट की तीन पूर्व महिला जजों की एक समिति बनाई. इस समिति को मणिपुर में राहत और पुनर्वास कार्यक्रमों की निगरानी की जिम्मेदारी दी गई थी। जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट की पूर्व मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल को समिति का अध्यक्ष बनाया गया. इसके साथ ही इस कमेटी में जस्टिस (रिटायर्ड) पी जोशी और जस्टिस (रिटायर्ड) आशा मेनन भी शामिल थीं.|
TagsIndia News
Abhay updhyay
Next Story