Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

मोदीनगर में पेंशन के झांसे में आकर व्यक्ति से पांच हजार की ठगी

Nandani Shukla
9 Nov 2024 4:55 PM IST
मोदीनगर में पेंशन के झांसे में आकर व्यक्ति से पांच हजार की ठगी
x

मोहसिन खान

- पीड़ित को दस हज़ार पर महा दिलाने का दिया था झांसा


गाजियाबाद। मोदीनगर थाना क्षेत्र के कस्बा चौकी के पास घड़ी ठीक करने की दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति से दस हजार रुपए प्रति माह पेंशन दिलाने के नाम पर झांसा देकर पांच हजार रुपए ठगी कर लिए गए। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर कस्बा पुलिस चौकी के पास सुरेन्द्र सिंह की घड़ी ठीक करने की दुकान है। उनके पास एक युवक स्कूटी से आया। युवक ने स्कूटी सड़क पर खड़ी की और दुकान के अंदर आ गया।

युवक ने सुरेन्द्र सिंह से कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की एक योजना है, जिसके तहत 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्तियों को दस हजार रुपए प्रति माह पेंशन मिल सकती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ फीस जमा करनी होगी और कागजात की जांच की जाएगी। ठग ने सुरेन्द्र सिंह को इस योजना के तहत पेंशन दिलवाने का झांसा दिया।

सुरेन्द्र सिंह ने अपनी पेंशन शुरू करवाने की बात कही तो युवक ने कहा कि इसमें सात हजार रुपए का खर्चा आएगा। इसके बाद सुरेन्द्र सिंह ने पांच हजार रुपए युवक को दे दिए और बाकी रकम काम होने के बाद देने की बात कही। युवक ने बैंक में फीस जमा करने का बहाना बनाया और वापस लौटने का कहकर वहां से चला गया, लेकिन फिर वापस नहीं आया। जब काफी देर तक वह नहीं आया तो सुरेन्द्र सिंह को ठगी का एहसास हुआ। यह पूरी घटना दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

Next Story