Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Mahakumbh 2025: वायु सेना की रणनीति, सुरक्षा और सहायता के लिए तैयार

Nandani Shukla
26 Dec 2024 4:04 PM IST
Mahakumbh 2025: वायु सेना की रणनीति, सुरक्षा और सहायता के लिए तैयार
x

प्रयागराज महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार कोई भी कसर नहीं छोड़ रही है। इसी बीच भारतीय वायु सेना भी प्रशासन की मदद करते हुए नजर आएगी। भारतीय वायु सेना ने प्रयागराज में होने वाले महांकुभ 2025 के सफल आयोजन के लिए प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया है।

वायुसेना स्टेशन बमरौली पर 20 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक 24 घंटे विमानों का आवागमन संभव होगा। इसके लिए एयरपोर्ट की हवाई पट्टी पर कैट टू लाइट इंस्टॉल की जा चुकी है, जिससे रात के समय और कोहरे में भी विमानों का संचालन आराम से किया जा सकेगा।

महाकुंभ के दौरान दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, भुवनेश्वर, हैदराबाद, रायपुर, लखनऊ, अहमदाबाद, गुवाहाटी, जयपुर, जबलपुर, चंडीगढ़, देहरादून, बिलासपुर, पुणे, भोपाल, नागपुर, चेन्नई, इंदौर, गोवा, अमृतसर, पटना, जम्मू, अयोध्या और गोरखपुर से हर दिन उड़ानों का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

Next Story