Begin typing your search above and press return to search.
State

आर्य समाज इन्दिरापुरम में बुद्धपूर्णिमा पर हुआ महायज्ञ

Tripada Dwivedi
23 May 2024 6:39 PM IST
आर्य समाज इन्दिरापुरम में बुद्धपूर्णिमा पर हुआ महायज्ञ
x

गाजियाबाद। आर्य समाज इंदिरापुरम में गुरुवार को महिला प्रकोष्ठ द्वारा बुद्ध पूर्णिमा पर महायज्ञ वैदिक विदुषी कविता आर्या के ब्रह्मत्व में संपन्न हुआ।

सुप्रसिद्ध भजनो पदेशिका कविता आर्या,आशा सिंगला,श्वेता आर्या, मुकेश गोस्वामी एवं जया फाउंडेशन के स्कूल के छात्र आदि द्वारा गाए ऋषि गुणगान,गायत्री महिमा एवं प्रभु भक्ति गीतों को सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। कविता आर्या ने फोन पर हेलो की जगह ओम नमस्ते के संबोधन का श्रोताओं को संकल्प कराया।

मुख्य अतिथि जितेंद्र भाटिया ने आर्य समाज के कार्यों के लिए ग्यारह हजार सहयोग किया और कहा गुरुकुल के कार्यों के लिए, वैदिक कार्यों के लिए जब भी जितनी धन की आवश्यकता होगी उसको खुद से तथा एमडीएच की तरफ से राजीव गुलाटी के द्वारा पूरी करवाने की कोशिश करेंगे।

समारोह में मुख्य रूप से विशिष्ठ अतिथि के रूप में जया बत्रा सहित हर्ष भाटिया,आर पी सिंह, राकेश आर्य,सविता सिंह, विद्या आर्या, मनोज गुप्ता,संजू अग्रवाल, प्रज्ञा आर्य,मीना रानी आर्या,सुशीला आर्या, शुभ्रा आर्या,सांच गुप्ता, पराग गुप्ता,मधु विरमानी,सुनीता गुप्ता,विनय सिंगला,नीलम दुआ, किशोर आर्य एवं बृजमोहन आदि रहे।

Next Story