Begin typing your search above and press return to search.
State

गाजियाबाद में मजिस्ट्रेट लिखी गाड़ी पर स्टंटबाजी, युवक खिड़की पर लटक कर बनवा रहा था वीडियो

Neelu Keshari
4 Sept 2024 5:12 PM IST
गाजियाबाद में मजिस्ट्रेट लिखी गाड़ी पर स्टंटबाजी, युवक खिड़की पर लटक कर बनवा रहा था वीडियो
x

मोहसिन खान

गाजियाबाद। गाजियाबाद में नेशनल हाईवे पर मजिस्ट्रेट लिखी बोलोरो गाड़ी से स्टैंड बाजी की गई। गाड़ी का हूटर बजाकर एक लड़का खिड़की पर लटक कर शूट करवा रहा है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो ट्रैफिक पुलिस के संज्ञान में आते ही जांच शुरू कर दी गई।

यह वीडियो रात के वक्त नेशनल हाईवे 9 पर विजयनगर थाना क्षेत्र में बनाई गई है। इसमें एक सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी दौड़ रही है। गाड़ी पर मजिस्ट्रेट लिखा हुआ है। गाड़ी के ऊपर लाल और नीले रंग की लाइट लगी हुई है जो कि अफसर की गाड़ी पर रहती है। बाएं तरफ एक लड़का खिड़की से लटक कर स्टंट बाजी कर रहा है। इस बोलेरो के आगे एक गाड़ी और चल रही है जिसमें बैठा युवक रील बना रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

नंबर प्लेट से जांच करने पर कुछ लोगों ने पाया कि इस गाड़ी के 10 साल पूरे हो चुके हैं इसलिए इस गाड़ी की दिल्ली एनसीआर में चलने का टाइम खत्म हो गया है। इसके बावजूद यह सड़कों पर खुलेआम दौड़ रही हैं। फिलहाल ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों का इस पूरे प्रकरण में कोई बयान सामने नहीं आया है।

Next Story