Begin typing your search above and press return to search.
State

मधी क्षेत्र राजपूत सभा ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पर अशोभनीय आचरण करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की

Neeraj Jha
8 May 2024 5:35 PM IST
मधी क्षेत्र राजपूत सभा ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पर अशोभनीय आचरण करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की
x

नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद । मैनपुरी में 4 मई को राष्ट्र नायक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पर असामाजिक तत्वों द्वारा सपा का झंडा फहराने एवं प्रतिमा के साथ अशोभनीय व्यवहार करने के मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए मधी क्षेत्र राजपूत सभा ग़ाज़ियाबाद ने जिलाधिकारी कार्यालय पर दोषियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी गाजियाबाद को दिया है। ज्ञापन में दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है।

सभा के संरक्षक डॉक्टर हरपाल सिंह एवं सभा के अध्यक्ष राम ओतार सिंह ने अपने कहा कि इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार एसआईटी का गठन कर जल्दी से जल्दी दोषियों की गिरफ्तारी करे और उनके खिलाफ विधि सम्मत कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जो एक नजीर बने। जिससे भविष्य में कोई भी असामाजिक तत्व वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप जैसे महापुरुषों की मूर्ति पर इस तरह का दुस्साहस न कर सके। यह ज्ञापन प्रभारी निर्वाचन आयोग उप जिलाधिकारी गाजियाबाद संतोष कुमार राय ने ग्रहण किया। उन्होंने इस अवसर कहा कि यह ज्ञापन आगे की कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के कार्यालय में यथा शीघ्र भेज दिया जाएगा।

इस अवसर पर संस्था के संरक्षक डॉक्टर हरपाल सिंह, अध्यक्ष राम ओतार सिंह, पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह व हरी सिंह महासचिव नरपाल सिंह, संगठन मंत्री शैलेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष कृष्ण चौहान, सह सचिव सुशील कुमार, नितिन चौहान कार्यकारिणी सदस्य केपी सिंह, श्याम रंजन, वीरेंद्र सिंह वरिष्ठ सदस्य दिग्विजय सिंह सुरेंद्र राणा, लक्ष्मी नारायण, राकेश तथा सीपी सिंह जादौन आदि ने भाग लिया।

Next Story