Begin typing your search above and press return to search.
State

महिलाओं और बच्चियों को टीका देकर किया स्वास्थ्य के प्रति सजग

Neeraj Jha
29 March 2024 1:50 PM IST
महिलाओं और बच्चियों को टीका देकर किया स्वास्थ्य के प्रति सजग
x


गाजियाबाद। इंदिरापुरम काला पत्थर रोड स्थित सृजन विहार सहकारी समिति में जिला स्वास्थ्य समिति के सौजन्य से टीकाकरण पत्र का आयोजन किया गया।

उत्तर प्रदेश सरकार के टीकाकरण अभियान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कई महिलाओं और उनकी बच्चियों को टीका देकर उनके स्वास्थ्य के प्रति सजग किया गया। इस मौके पर सृजन विहार सहकारी के समिति के पूर्व अध्यक्ष भीम सिंह नेगी, अनुसूईया प्रसाद, समिति के पूर्व सचिव अमलेश राजू, बैक से अवकाश प्राप्त यूएस अधिकारी, सूरत सिंह रावत, जाने माने चिकित्सक डा जीके सिंह, सृजन विहार समिति के प्रबंधक प्रमोद पांडे, स्वेता आदि कई लोग उपस्थित थे। जिला स्वास्थ्य समिति की रेणु शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार के टीकाकरण अभियान के तहत हर सोसाइटी में जाकर छोटे बच्चों को टीका दिया जाता है।

Neeraj Jha

Neeraj Jha

    Next Story