- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ: यूपी के मंत्री...
लखनऊ: यूपी के मंत्री को हो रही थी देर, रेलवे प्लेटफॉर्म के अंदर घुसा दी अपनी कार, मची अफरा-तफरी
यूपी के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह को देर हो रही थी इसलिए उन्होंने ट्रेन पकड़ने के लिए अपनी कार रेलवे प्लेटफॉर्म के अंदर घुसा दी. इससे वहां मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
यूपी सरकार में मंत्री धर्मपाल सिंह को पंजाब मेल से लखनऊ से बरेली जाना था. उन्हें देर हो रही थी इसलिए ट्रेन पकड़ने के लिए उनकी फॉर्च्यूनर कार को दिव्यांगों के लिए बने रैंप पर चढ़कर अंदर ले जाया गया. उनकी कार तब तक प्लेटफॉर्म पर खड़ी रही, जब तक वह हावड़ा-अमृतसर मेल में सवार होकर चले नहीं गए। इसी को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट किया कि अच्छा हुआ कि वह बुलडोजर लेकर स्टेशन पर नहीं गये.ये है पूरा मामला: प्रदेश के पशुपालन मंत्री को हावड़ा-अमृतसर मेल से लखनऊ से बरेली जाना था। यह ट्रेन प्लेटफार्म संख्या चार पर आती है। मंत्री के आवास तक पहुंचने के लिए उनकी कार को प्लेटफार्म नंबर एक से सीधे रेलवे कोर्ट के सामने दिव्यांगों के लिए बने रैंप पर चढ़ते हुए प्लेटफार्म नंबर एक से सटे एस्केलेटर पर ले जाया गया। उन्हें तब तक प्लेटफार्म पर रोके रखा गया, जब तक वह पंजाब मेल में बैठकर चले नहीं गए। नियमों के मुताबिक रैंप के जरिए एस्केलेटर का इस्तेमाल सिर्फ पैदल यात्री ही कर सकते हैं। जबकि मंत्री के लिए सारे नियम ताक पर रख दिए गए.|