Begin typing your search above and press return to search.
State

lucknow -शराब का नहीं यह है कॉफी का ठेका, फ्लेवर्स ऐसे कि स्वाद का हो जाएगा नशा

Saurabh Mishra
20 Jun 2023 12:33 PM IST
lucknow -शराब का नहीं यह है कॉफी का ठेका,  फ्लेवर्स ऐसे कि स्वाद का हो जाएगा नशा
x

लखनऊ-- नवाबों के शहर लखनऊ में एक ठेका खुला है, लेकिन यह ठेका शराब का नहीं, बल्कि कॉफी का है, जहां पर आपको कॉफी के ऐसे फ्लेवर्स पीने के लिए मिलेंगे, जिससे आपको उनके स्वाद का नशा हो जाएगा. कॉफी के नाम भी इतने दिलचस्प हैं कि सुनकर आपको हंसी भी आएगी और हैरानी भी होगी क्योंकि यहां पर मिलती है पॉपकॉर्न पटाखा, मिंटो रानी, नटखट, पलंग तोड़, कॉफी की जवानी और हू दा गबरु कॉफी. यहां पर कॉफी की कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं है. 100 से लेकर 160 रुपए तक आपको कॉफी मिल जाएगी. इस ठेका कॉफी को खुले हुए अभी सिर्फ दो महीने ही हुए हैं, लेकिन इस दौरान यहां की कॉफी का नशा लखनऊवासियों के सिर इस कदर चढ़कर बोल रहा है कि यहां शाम को कॉफी पीने के लिए खास तौर पर युवाओं की भीड़ नजर आती है. यहां के संचालक सत्यम ने बताया कि ठेका कॉफी को खुले हुए अभी सिर्फ दो महीने ही हुए हैं, लेकिन लखनऊवालों को यह कॉफी काफी पसंद आ रही है. एक दिन में उनकी अच्छी कमाई इसके जरिए हो रही है. उन्होंने बताया कि ठेका कॉफी पंजाब की है, जिसकी फ्रेंचाइजी उन्होंने ली है.

Saurabh Mishra

Saurabh Mishra

    Next Story