लखनऊ: पहली बार सीएम योगी से एक साथ मिले रालोद विधायक, जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने की चर्चाएं तेज
राष्ट्रीय लोकदल के विधायकों ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की. यह पहला मौका है जब रालोद विधायकों ने एक साथ सीएम से मुलाकात की है। ऐसे में राजनीतिक चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।बताया जा रहा है कि राज्यसभा में दिल्ली बिल पर वोटिंग के दौरान आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी अनुपस्थित रहे. अब विधायकों ने मिलकर सीएम से मुलाकात की. इस घटना के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।
सियासी हलकों में पहले से ही जयंत के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें चल रही हैं. ऐसे में अगर जयंत वोटिंग में नहीं पहुंचे तो इन अटकलों को और भी बल मिलने लगा. चर्चा है कि जयंत भाजपा आलाकमान के संपर्क में हैं। यहां बुधवार को आरएलडी के नौ में से आठ विधायकों ने सीएम से मुलाकात की. केवल गुलाम मोहम्मद उपस्थित नहीं हो सके क्योंकि उनका प्रश्न उस समय सदन में उठा था।हालांकि, रालोद विधायक का कहना है कि उन्होंने प्रदेश में बाढ़ से हुए नुकसान का मुआवजा, बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान, गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी और किसानों को मुफ्त बिजली जैसे मुद्दों पर सीएम से मुलाकात की थी.|