- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ--जल्द मॉनसून देगा...
लखनऊ--जल्द मॉनसून देगा दस्तक,गर्मी से लोगों को मिलेगी निजात -- मौसम विभाग
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है. लखनऊ मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक, मॉनसून के प्रदेश समेत राजधानी लखनऊ में प्रवेश की तारीख तय हो चुकी है. लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक, 19 जून से लेकर 21 जून के बीच मॉनसून उत्तर प्रदेश के पूर्वी भाग समेत दूसरे हिस्सों में प्रवेश कर सकता है.
मौसम वैज्ञानिकमोहम्मद दानिश के मुताबिक, पहली बारिश अच्छी होने का पूर्वानुमान है. साथ ही बताया कि आज ( 17 जून) से राजधानी लखनऊ और प्रदेश के दूसरे जिलों का मौसम बदलना शुरू हो जाएगा. धूल भरी हवाएं चलेंगी. बादलों की आवाजाही रहेगी और कुछ जिलों में हल्की फुल्की बारिश भी होने का पूर्वानुमान है. 17 जून से प्रदेश में मौसम बदलने का मुख्य कारण गुजरात में चल रहा चक्रवात बिपरजॉय है. इसका असर लखनऊ समेत प्रदेश के दूसरे जिलों में देखने के लिए मिलेगा. तापमान में हल्की गिरावट होगी जिससे लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिलेगी. लखनऊ शहर में इन दिनों अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से लेकर 42 डिग्री सेल्सियस तक जा रहा है. जबकि रात का तापमान भी 30 डिग्री सेल्सियस के ऊपर चल रहा है. इस वजह से लोगों दिन और रात दोनों में ही गर्मी से परेशान हैं. सड़कों पर सन्नाटा पसर गया है. दरअसल इंसानों से लेकर जानवर तक गर्मी से बेहाल नजर आ रहे हैं. ऐसे में 17 जून से मौसम बदलने के चलते लोगों को इस भीषण और चिलचिलाती गर्मी से काफी हद तक राहत मिलेगी और लोग चैन की सांस ले सकेंगे.