Begin typing your search above and press return to search.
State

लखनऊ-- अघोषित बिजली कटौती पर सीएम नाराज, ऊर्जा मंत्री समेत अफसर तलब

Saurabh Mishra
17 Jun 2023 6:42 PM IST
लखनऊ-- अघोषित बिजली कटौती पर सीएम नाराज, ऊर्जा मंत्री समेत अफसर तलब
x

लखनऊ--भीषण गर्मी के बीच उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अघोषित बिजली कटौती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। मुख्यमंत्री ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा, पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम देवराज सहित अन्य अफसरों को तलब किया। मुख्यमंत्री ने बिजली अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए रोस्टर के मुताबिक बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि शहर में 24, तहसील पर 22, ग्रामीण इलाके में हर हाल में 18 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बिजलीकर्मी हर एक फाल्ट को तत्काल अटेंड करें, जरूरत पड़े तो बिजली खरीदे , पैसों की कोई कमी नही।उन्होंने सभी जिलों के DM को कंट्रोल रूम बनाकर कर निर्बाध बिजली आपूर्ति की मॉनिटरिंग करने का भी निर्देश दिया है।दरअसल, कई जिलों से आ रही लगातार बिजली कटौती की शिकायतों पर मुख्यमंत्री का गुस्सा फुट पड़ा। उन्होंने ऊर्जा मंत्री और अफसरों को तलब करते हुए कहा कि इसके जिम्मेदारी और जवाबदेही तय होनी चाहिए।मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को प्रदेश में अंधाधुंध अघोषित बिजली कटौती पर नाराजगी जताते हुए ऊर्जा मंत्री और पावर कारपोरेशन के चेयरमैन को कहा कि फीडरवाइज अफसरों की जवाबदेही तक की जाए। जिस भी जिले से समस्या आ रही हो वहा के जिलाधिकारी खुद इसे गंभीरता से ले। इस मामले मे लापरवाही बिल्कुल बर्दास्त नहीं होगी। जिलाधिकारी अपने अपने जिले के विद्युत अधिकारीयों से संपर्क कर हालत पर अपनी नजर बनाए रखे। गर्मी से परेशान प्रदेश वासियों को बिजली की समस्या नहीं होनी चाहिए।

Saurabh Mishra

Saurabh Mishra

    Next Story