मसवासी निवासी युवक का गांव की ही युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बीच प्रेमिका को पता चला कि प्रेमी की बरात जाने वाली है। इसके बाद वह फोटो लेकर थाने पहुंच गई। इससे घबराकर युवक आत्महत्या करने की कोशिश की। आनन-फानन बैठी पंचायत ने दोनों की शादी तय कर दी।
रामपुर के एक गांव में प्रेमी की बरात जाने की जानकारी मिलने पर प्रेमिका कोतवाली पहुंच गई। उसने प्रेमी के साथ खींचे गए फोटो दिखाए और प्रेमी पर शादी से मुकरने का आरोप लगाया। जब यह बात प्रेमी को पता चला तो उसने आत्महत्या का प्रयास किया। बाद में पंचायत के बाद प्रेमी युगल का रिश्ता तय कर दिया गया।
मसवासी क्षेत्र के एक गांव के युवक का युवती से प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों एक ही जाति के हैं। प्रेमी ने प्रेमिका को झांसे में रखा कि वह उसी के साथ शादी करेगा। शनिवार को प्रेमिका को पता चला कि प्रेमी की बरात रविवार के दिन पटवाई क्षेत्र में जाने वाली है तो प्रेमी के साथ खिंचवाए गए फोटो लेकर थाने पहुंच गई।
उसने पुलिस से शिकायत करते हुए कहा कि उसका प्रेमी शादी से मुकर गया है। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने युवक के परिजनों को बुला लिया। इतने में युवक ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या का प्रयास किया। हालांकि, परिजनों ने उसे देख लिया और डॉक्टर के पास ले गए। उसकी हालत ठीक है।
बाद में दोनों पक्ष कोतवाली में जुटे जहां रिश्तेदारों और अन्य लोगों के साथ पंचायत हुई। बाद में दोनों का रिश्ता तय कर दिया गया। इसके चलते रविवार को युवक की बरात नहीं जा सकी।