Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

सरकारी राशन में लूट: यूपी में ठिकाना, दिल्ली-पंजाब से आए मुफ्त राशन से पेट भर रहे 35 सौ कार्डधारक

Abhay updhyay
23 Oct 2023 6:49 PM IST
सरकारी राशन में लूट: यूपी में ठिकाना, दिल्ली-पंजाब से आए मुफ्त राशन से पेट भर रहे 35 सौ कार्डधारक
x

आपको सुनकर थोडा अजीब जरूर लगेगा, लेकिन यह बात सौ आने सच है। जनपद के सैकड़ों कार्डधारक ऐसे पकड़े में आए हैं, जो रहते यूपी यानी बागपत में है, लेकिन उनका मुफ्त का राशन दिल्ली, पंजाब सहित अन्य राज्यों से आ रहा है।

यानी हर माह जनपद के तकरीबन 3500 कार्डधारक दो-दो राज्यों से राशन लेकर पेट भर रहे है। इसका खुलासा केन्द्रीय भंडारण प्रणाली में हुआ है। इनमें से 1200 से अधिक राशनकार्ड ऐसे हैं जिन्हें सरेंडर कराने के लिए चिह्नित भी कर लिया गया है। उधर मामला उजागर होने पर विभागीय अफसरों ने सूची तैयार कर ली है। जल्द ही सूची शासन को भेजी जाएगी।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत प्रति माह गरीब परिवार को निशुल्क राशन वितरित किया जा रहा है। कोविड संक्रमण कॉल में सरकार ने राशन कार्ड बनाने में नियमों को शिथिल कर पात्रों को लाभांवित करने की कोशिश की। जनपद में परिवार के नाम बने कार्ड में नाम शामिल होने के बावजूद दूसरे प्रांत (राज्य) यानी हरियाणा, सोनीपत, दिल्ली, उत्तराखंड, बिहरा, झारखंड में भी राशनकार्ड बनवाकर राशन लेने का मामला आया है।

केंद्रीय भंडारण प्रणाली ने जिले के ऐसे 3500 लोगों को चिह्नित किया है। बागपत के अलावा अन्य राज्य में दो जगह नाम होने के साथ जानबूझकर राशन लिया जा रहा है। परिवार का एक सदस्य एक राज्य तो दूसरा दूसरे राज्य में होना पाया गया है। कॉमन यूनिट का दो जगह राशन निकलने से बड़ी तादाद में सरकारी राशन में धांधली उजागर हुई है।

केंद्रीय भंडारण प्रणाली ने लिंक हुए यूनिटों के आधारकार्ड से जिले में हो रही सरकारी राशन की लूट को पकड़ा है। ऐसे में 1200 राशनकार्ड में तो सीधे तौर पर डुप्लीकेसी पकड़ी गई है। समूचे देश के राशनकार्डों का डेटा यहां विधिवत जुटाया गया। आधार कार्ड लिंक होने की व्यवस्था से राशनकार्ड व यूनिटों का डेटा मिलान हुआ। जिसके बाद दो जगह पर लाभ लेने का मामला मिला।


समिति के पूर्व जिलाध्यक्ष बोले- जल्द काटे जाए अपात्र लोगों के नाम

राशन विक्रेता कल्याण समिति के पूर्व जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार लुहारी ने बताया कि जनपद में सैकड़ों राशनकार्ड धारक ऐसे पकडे़ में आए है, जो बागपत के अलावा अन्य राज्यों से भी राशन लेने का लाभ उठा रहे है। यह गलत है। इस संबंध आपूर्ति विभाग के अफसरों को अवगत करा दिया गया है, जल्द ही ऐसे राशन कार्डधारकों के नाम काटे जाएं, जो दो जगहों से राशन ले रहे है।

ये बोेले राशन डीलर

नगर के राशन डीलर प्रदीप पंवार ने बताया कि केंद्रीय भंडारण प्रणाली ने जनपद में 3500 से अधिक ऐसे राशन कार्डधारकों को पकड़ा है, जो बागपत के अलावा बिहार, झारखंड, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड में रह रहे है। जहां होने वाले राशन वितरण के साथ ही और में भी लाभ लिया जा रहा है। बताया कि जनपद के प्रत्येक राशन डीलरों को ऐसी सूची उपलब्ध कराई गई थी। फिलहाल विभाग राशन कार्ड सरेंडर कराने व एक जगह से नाम कटवाने के लिए टीम गठित कर कार्रवाई शुरू कर रहा है।

मेरी हाल ही में यहां पर तैनाती हुई है। तैनाती होने के बाद मेरे सामने ऐसे मामले सामने आ रहे है जो बागपत समेत अन्य राज्यों के राशनकार्डों में दर्ज पाए गए हैं। बताया कि पहले चरण में स्वेच्छा से स्वीकारते हुए 15 दिन के अंदर कार्ड कटवाने की चेतावनी जारी की गई है। अन्यथा कि स्थिति में शासन से जारी हुए आदेश के बाद कुछ कार्रवाई की जाएगी।

Next Story