Begin typing your search above and press return to search.
State

लोनी विधायक ने किया सीवरेज सिस्टम अधिष्ठापन कार्य का शुभारंभ

Neelu Keshari
4 Sept 2024 6:26 PM IST
लोनी विधायक ने किया सीवरेज सिस्टम अधिष्ठापन कार्य का शुभारंभ
x

-66 करोड़ रुपये से लोनी के तीन वार्डों में बिछाई जाएगी लाइन

गाजियाबाद। गाजियाबाद के लोनी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने करीब 66 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शुभांरभ किया है। विधायक ने बताया कि लोनी नगर पालिका के 3 वार्डों में सीवरेज सिस्टम अधिष्ठापन कार्य किया जाएगा। विधायक ने बताया कि जलभराव से परेशान लोनी के लिए बुधवार राहत की खबर लेकर आया।

लोनी नगरपालिका के वार्ड 33, 45 और 1 में जलनिकासी के लिए सीवरेज सिस्टम अधिष्ठापन कार्य का छठ घाट अंकुर एन्क्लेव गली नंबर-1 से शुभारंभ किया। इस दौरान भाजपा सभासद दल के अध्यक्ष रोहित भारद्वाज समेत संबंधित वार्ड के सभासद और अन्य सभी भाजपा सभासद गण, भाजपा मंडल अध्यक्ष, पदाधिकारीगण और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। जो लंबे समय से क्षेत्र में सीवरेज सिस्टम की मांग कर रहे थे। काफी लंबे समय से यह कार्य तकनीकी अड़चनों के कारण अटका हुआ था लेकिन अथक प्रयासों के बाद एसएलएफ, डीएलएफ, वेद विहार गंगा विहार, सालेह नगर, विकास नगर, सादुल्लाबाद, मिलक गांव के लोगों को यह खुशी मिली है। जल निगम की ओर से अधिशासी अभियंता अरुण प्रताप, एई संजय, जेई शोभिल और अन्य उपस्थित रहे।

Next Story