Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

लाइन मैन ने ठेकेदार से पांच हजार रुपए की अवैध वसूली की, होगी कार्रवाई

Neelu Keshari
27 Jun 2024 12:42 PM GMT
लाइन मैन ने ठेकेदार से पांच हजार रुपए की अवैध वसूली की, होगी कार्रवाई
x

नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। एनएच-24 लालकुआं एक्सप्रेसवे के रैम्प के निकट चैन लिंक फॅसिंग के स्थान पर सुरक्षा दीवार बनाई जा रही है ताकि भविष्य में 132 केवी उपकेन्द्र में जलभराव की समस्या न हो और लाइन में फाल्ट न हो सकें। यह काम मैसर्स मार्डन कंस्ट्रक्शन द्वारा कराए जा रहे हैं लेकिन इस मामले में भी संबंधित लाइन मैन ने ठेकेदार से पांच हजार रुपए की अवैध वसूली कर ली। मामले का खुलासा हुआ तो उपखंड अधिकारी नवीन कुमार सैनी ने इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

इन लाइनों के स्थानांतरण के लिए 23 जनवरी और 12 फरवरी को पत्र लिखकर कहा गया था। हालांकि इन लाइनों को हटाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया। लाइन न हटने के बाद फर्म ने दीवार बनाने का काम शुरू कर दिया लेकिन फांउडेशन की खुदाई करते समय लाइन में फाल्ट आ गया। उस समय तो स्थिति नियंत्रण में ले ली गई। लाइन में फाल्ट होने पर अवर अभियंता और लाइन मैन सत्यप्रकाश ने फर्म के ठेकेदार और लेबर के साथ न सिर्फ अभ्रद व्यवहार किया बल्कि गाली-गलौच भी की। यहां तक कि ठेकेदार से लाइन मैन ने पांच हजार रुपए भी वसूल लिए। उपखंड अधिकारी ने ठेकेदार से वसूले गए पैसे वापस करने पर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Next Story