लाइन पार क्षेत्र वेलफेयर एसोसिएशन ने मिलिट्री लैंड से रेलवे स्टेशन को जाने वाली रोड को सही कराने की मांग की
गाजियाबाद। लाइन पार क्षेत्र वेलफेयर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल महापौर सुनीता दयाल से उनके निवास पर मिला। प्रतिनिधिमंडल ने महापौर की प्रमुख समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
संस्था के अध्यक्ष राम अवतार यादव और महामंत्री वी पी सिंह ने महापौर को बताया कि विजयनगर के उत्सव भवन से मिलिट्री लैंड से होकर रेलवे स्टेशन जाने वाली रोड क्षतिग्रस्त होने से जानलेवा साबित हो रही है। रोड में इतने गड्ढे हैं कि आए दिन टेंपो पलट कर क्षतिग्रस्त हो रहे हैं और सवारियों के पैर फ्रैक्चर हो रहा है किसी के मांस फट रहा है तो किसी के टांके आ रहे हैं।
नगर निगम की लापरवाही का परिणाम गरीब जनता को भोगना पड़ रहा है। लाइन पार क्षेत्र वेलफेयर एसोसिएशन प्रताप विहार ने समय समय पर रोड की मरम्मत करने के लिए नगर निगम को पत्र लिखे हैं लेकिन नगर निगम की लापरवाही के चलते गरीब आदमी को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक मार झेलनी पड़ रही है। इस प्रकार की दुर्घटनाओं का मुआवजा नगर निगम को देना चाहिए। प्रतिनिधिमंडल में संस्था के कोषाध्यक्ष राजपाल शर्मा, संयुक्त सचिव आत्मा प्रसाद, संस्कृति सचिव एस एस मनराल आदि भी मौजूद रहे।